छत्तीसगढ़
आखिरकार डॉ. आदिले की संविदा नियुक्ति हुई रद्द

रायपुर
रेप और भ्रष्टाचार के आरोप से घिरे हटाए गए डीएमई डॉ आदिले को संविदा नियुक्ति मिली हुई थी,जिसे खत्म नहीं किये जाने को लेकर विभाग पर कई सवाल उठ रहे थे आखिरकार इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग जल्द ही संविदा नियुक्ति को रद्द करने वाले आदेश जारी कर सकती है।
बताया जा रहा है कि विभागीय मंत्री ने भी इसे ओके कर दिया है। मतलब अब आदिले की विभाग से पूरी तरह विदाई हो चुकी है। फरार आदिले को पुलिस ढूंढ रही है,कभी भी उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। दवाई सप्लाई के मामले,कथित तौर पर कुछ नियुक्ति के अलावा एक महिला द्वारा रेप की शिकायत के बाद अब डा. आदिले का बच पाना मुश्किल हो गया है। इधर पीडित महिला ने धमकी मिलने पर पुलिस में एक और शिकायत की है।