आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल के जूनियर डॉक्टर गए बेमुदत्त हड़ताल पर

रायपुर
पांच माह से छात्रवृत्ति नहीं मिलने के कारण सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल के जूनियर डॉक्टर मंगलवार से बेमुदत्त हड़ताल पर चले गए है। कॉलेज परिसर के बाहर छात्र-छात्राओं ने बैनर व पोस्टर लहराते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश तिवारी का कहना है कि सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल में दो सौ जूनियर डॉक्टर हैं, जिन्हें अप्रैल से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाया है। जबकि कोरोना के चलते उन सभी की यहां कोरोना वार्ड में अलग-अलग समय पर ड्यूटी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि छात्रवृत्ति समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से लेकर संचालक, सचिव, मंत्री और मुख्यमंत्री तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
एक सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हफ्तेभर में मांग पूरी करने की चेतावनी दी थी। शासन-प्रशासन स्तर पर कोई विचार न करने पर वे सभी आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल अवधि में वे सभी कॉलेज परिसर के बाहर एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे।