उपचुनाव के लिए BSP ने जारी की उम्मीदवारों पहली सूची

भोपाल
मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख के ऐलान से पहले ही बीएसपी ने अपने 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. ये ग्वालियर-चंबल इलाके की वो सीट हैं जहां बसपा का अच्छा खासा प्रभाव है. वो जीते भले ही नहीं पाए, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस दोनों के वोट काटने का माद्दा रखती है.
उपचुनाव के लिए अभी बीजेपी और कांग्रेस ने भले ही अपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हों. लेकिन बीएसपी तो इस मामले में बाज़ी मार ले गयी. उसने 8 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बहुजन समाजवादी पार्टी ने ग्वालियर चंबल संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. बसपा प्रमुख मायावती ने सभी 27 सीटों पर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसी के तहत बीएसपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. बीएसपी की सूची पर नजर डालें तो
जौरा विधानसभा सीट – सोने राम कुशवाह
मुरैना सीट –रामप्रकाश राजोरिया
अंबाह सीट – भानु प्रताप सिंह
मेह गांव सीट – योगेश मेघ सिंह नरवरिया
गोहद सीट -जसवंत पटवारी
डबरा सीट – संतोष गौड़
पोहरी सीट – कैलाश कुशवाहा
करेरा सीट – राजेंद्र जाटव
मध्य प्रदेश के 18 जिलों की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में से बीएसपी का ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर खासा प्रभाव है. ऐसे में बीएसपी के उम्मीदवारों का नाम ऐलान करने पर बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. लेकिन यह तय है इस बार बसपा प्रमुख मायावती, बीजेपी और कांग्रेस से समझौता किए बिना सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के मूड में हैं. यही कारण है कि अपने प्रभाव वाली सीटों पर बीएसपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है.