कामधेनु विवि में संचालित पाठ्यक्रम के लिए आॅनलाइन आवेदन 28 से शुरू

रायपुर
दाऊ श्रीवासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, अंजोरा, दुर्ग में विभिन्न पाठ्यक्रम में वर्ष 2020-21 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विवि में संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन कॉलेज, अंजोरा में 18 विषयों में एमवीएससी एवं 15 विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रम की कुल 47 एवं 25 सीटों पर दाखिले के लिए आॅफलाइन प्रक्रिया करनी होगी।
इसी तरह से दुग्धविज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, रायपुर में चार विषयों में 16 सीटों पर एमटेक एवं दो विषयों में चार सीटों पर पीएचडी, इसी तरह मात्स्यिकी महाविद्यालय, कवर्धा में एक विषय में दो सीटों पर एमएफएससी के लिए आॅफलाइन आवेदन 28 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।
दुग्धविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉलेज, रायपुर में बीटेक (दुग्ध प्रौद्योगिकी) पाठ्यक्रम की 60 सीटों के लिए मात्स्यिकी कॉलेज, कवर्धा में बीएफएससी पाठ्यक्रम के 83 सीटों समेत जगदलपुर, महासमुंद, सूरजपुर में संचालित वेटनरी पॉलीटेक्निक के डिप्लोमा इन एनीमल हसबेंड्री पाठ्यक्रम की 360 सीटों के लिए आॅनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक आमंत्रित किए गए हैं।