केरल सोना तस्करी मामले में चार और लोग NIA की गिरफ्त में

नई दिल्ली
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के सोना तस्करी मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि कोझिकोड निवासी जिफसल सी वी, मलप्पुरम के अबूबकर पी, कोझिकोड के मोहम्मद अब्दु शमीम और मलप्पुरम के अब्दुल हमीद पी एम को सोमवार (24 अगस्त) को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि तिरुवनंतपुरम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के वाणिज्य दूतावास के लिए मंगाए गए सामान के जरिए सोने की तस्करी करने की साजिश रचने और वित्तीय मदद के लिए इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मलप्पुरम और कोझिकोड जिले में आरोपियों के आवास पर छापेमारी की गई। अबूबकर के 'मालाबार ज्वेलरी, मलप्पुरम में हमीद के 'अमीन गोल्ड' और कोझिकोड में शमशुद्दीन नामक व्यक्ति के 'अंबी ज्वेलरी' पर भी छापेमारी की गई। जांच के दौरान कई डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए गए। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मामले में 25 आरोपियों के खिलाफ जांच का शिकंजा कसा है और इनमें से 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे जांच की जा रही है।