कोरोना योद्धाओं को आइएमए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा

इंदौर
कोरोना महामारी में दिन रात सेवायें दे रहे कोराना योद्धाओं का सम्मान किया जायेगा, यह सम्मान शहर के तीन कोरोना योद्वाओं को मिलेगा। कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी सतत सेवाओं और समर्पण के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रीय अवार्ड से शहर के तीन डॉक्टर (कोरोना योद्धा) सम्मानित किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) सम्मान पाने वाले डॉ. तृप्ति काटधर, डॉ. जाकिया सैयद और डॉ. संजय शामिल हैं।
इस लिए इनको मिलेगा सम्मान
बताया जा रहा है कि डॉ. तृप्ति और डॉ. सैयद ने शहर के टाटपट्टी बाखल में हुए पथराव का सामना करते हुए बगैर डरे अपना काम किया था। वहीं दूसरे दिन भी जाकर लोगों को समझाया और उनका विश्वास जीता था, जिससे उस क्षेत्र में जांच का काम पूरा हो सका था। वहीं डॉ. लोंढे ने लगातार 108 दिन सेवा देकर कई मरीजों का उपचार किया। पूरे देश से यह सम्मान 87 डॉक्टरों को दिया जाएगा।