खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई ,गाड़ियों सहित डंप की गई रेत और गिट्टी का जखीरा किया जब्त

रायगढ़
खनन माफियाओं के खिलाफ रायगढ़ पुलिस का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी है। रायगढ़ पुलिस ने जिले भर में अभियान चलाते हुए गिट्टी और रेत परिवहन करते बड़ी संख्या में गाड़ियां पकड़ीं. इसके अलावा खनन माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर बारिश के पहले गिट्टी और रेत डंप कर रखा गया है, जिस पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है।
रायगढ़ पुलिस ने परिवहन करते हुए 7 ट्राली रेत और 2 ट्रक गिट्टी जब्त किया है। इसके अलावा 586 ट्रेक्टर डंप कर रखी गई रेत और 125 ट्रेक्टर डंप गिट्टी को भी जब्त किया गया है।
आपको बता दें रेत, गिट्टी सहित तमाम खनिजों को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए खनिज विभाग ही नोडल एजेंसी है लेकिन खनिज विभाग की मिलीभगत से प्रदेश भर में खनन माफिया फल फूल रहे हैं। धमतरी में खनन माफियाओं द्वारा की गई हिंसा के बाद सूबे के सीएम भूपेश बघेल ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद प्रदेश में कई जिले की पुलिस ने खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा संभाला है।
जिले में कहां-कहां हुई कार्रवाई
खरसिया थाने में 2 स्थानों से तकरीबन 46 ट्राली डंप रेत
सारंगढ़ थाने में2 ट्रक गिट्टी, 1 ट्रेक्टर रेत सहित
डोंगरिपाली थाने में 2 हाइवा रेत सहित
लैलूंगा थाने में संयुक्त टीम द्वारा 2 ट्रैक्टर रेत सहित
चौकी खरसिया में 1 ट्रैक्टर रेत सहित
चक्रधनगर थाने में संयुक्त टीम के माध्यम से 540 ट्रैक्टर डंप रेत, 125 ट्रेक्टर डंप गिट्टी
चौकी रैरुमा 1 ट्रैक्टर रेत सहित