खुलने के इंतजार में हैं शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और कैफे

रायपुर
आखिर हमारी बारी भी आयेगी बस इसी इंतजार में सारी तैयारी कर बैठे हैं राज्य के शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट और कैफे। एक बड़ा वर्ग इस व्यवसाय से जुड़ा है जो कि लंबे समय से बंद होने के कारण अब तब तक काफी नुकसान उठा चुका है। कई बड़े शहरों में जब नियमों के दायरे में इसका संचालन शुरू हो चुका है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं इसके लिए सारे रास्ते तलाशे जा रहे हैं,प्रयास किये जा रहे हैं देखना है इन्हे कब आदेश मिलता है। संभावना जतायी जा रही है कि इन्हे भी संचालन की जल्द अनुमति मिल जायेगी।
प्रदेश के मॉल संचालकों का दावा है कि बेंगलुरू, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी शॉपिंग मॉल चल रहे हैं तो यहां भी खोले जा सकते हैं। सभी शहर के सभी कमर्शियल कांप्लेक्स खुल गए हैं तो शॉपिंग मॉल को भी खोला जाना चाहिए।
कई व्यापारिक संगठनों और एसोसिएशन की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है था कि जल्द आदेश जारी हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिलहाल अभी तय नहीं है कि शॉपिंग मॉल कब से खुलेंगे। मॉल के सभी प्रवेश और एक्जिट द्वार पर पहले ही सभी तरह की तैयारी हो चुकी है।
राजधानी के सभी बड़े शॉपिंग मॉल वालों का कहना है कि राज्य सरकार चाहे तो शॉपिंग मॉल दो चरण में खोल सकती है। पहले सभी दुकानें खोल दी जाएं और मल्टीप्लेक्स-गेमिंग जोन को बंद रखा जाए। नया सिस्टम बनने के बाद दूसरे चरण में इन दोनों सेंटरों को भी खोल दिया जाए। कमर्शियल कांप्लेक्स के बजाय शॉपिंग मॉल में लोगों को आने-जाने को नियंत्रित करना ज्यादा आसान होता है। शॉपिंग मॉल में नियंत्रित संख्या में लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। हर दुकान और सेंटर के बाहर सभी तरह की तैयारी पूरी ही कर ली गई है। लाकडाउन व कोविड 19 के सारे नियमों का पालन करने वे तैयार हैं,पर अब और इंतजार भारी पड़ रहा है।