
तेलुगू फिल्मों के मशहूर ऐक्टर जयप्रकाश रेड्डी का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। रेड्डी 74 साल के थे। जयप्रकाश रेड्डी कॉमिडी और कैरक्टर ऐक्टर के तौर पर तेलुगू सिनेमा में काफी मशहूर थे। तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रेड्डी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने ट्वीट कर कहा, 'जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिअटर ने अपना एक हीरा खो दिया। कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें अनेक सिनेमाई यादें दी हैं। इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है।'
बता दें कि जयप्रकाश रेड्डी ने अपनी करियर फिल्म 'ब्रह्मपुत्रुडु' से किया था। इसके अलावा प्रेमिचुकुंदम रा, गब्बर सिंह, चेन्नाकेशवारेड्डी, सीथाया और टेंपर जैसी अनेक मशहूर फिल्मों में रेड्डी ने यादगार भूमिकाएं निभाई थीं। जयप्रकाश रेड्डी अल्लागड्डा जिले के रहने वाले थे और फिल्मों में अपने रायलसीमा वाले खास लहजे में बोलने के कारण मशहूर थे।