जवान परिवार के सभी सोलह सदस्य कोरोन संक्रमित

बिलासपुर
दंतेवाड़ा से छुट्टी मनाने के अपने घर मस्तूरी के खोरसी गांव पहुंचे जवान कोरोना संक्रमित पाय गया जिसके चलते उसके परिवार के सभी 16 सदस्य कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। था। सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत पर उसका सैम्पल लिया गया तब कोरोना की पुष्टि हुई।
जवान के संक्रमित होने के बाद उसके परिवार के बाकी लोगों को सैम्पल लिया गया था। पहले 13 लोगों में संक्रमण फैलने की रिपोर्ट आई बाद में तीन और लोग इसकी चपेट में आ गये। जून के आखिरी हफ्ते में जिले में कोरोना पर करीब-करीब काबू पा लिया गया था। 100 बिस्तर कोविड अस्पताल में केवल एक मरीज का इलाज चल रहा था जबकि 6 का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। इसके बाद प्रकरण लगातार बढ़ते गये। एक जुलाई की स्थिति में एक्टिव मरीजों की संख्या 34 पहुंच गई। शुक्रवार सुबह तक की स्थिति में जिले में इस माह कुल 94 नये मरीज मिले। इनमें से 85 केस अब भी एक्टिव हैं। कोविड अस्पताल में 53 लोगों को भर्ती किया गया है शेष का इलाज रायपुर में चल रहा है।