डॉ.आदिले को खोज रही पुलिस, जमानत के लिए अर्जी लगाकर हो गए हैं फरार

रायपुर
भ्रष्टाचार व घोटालों के आरोपों से घिरे पूर्व डीएमई डॉ. एसएल आदिले दुष्कर्म के मामले में भी फंस चुके हैं। पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे चुकी हैं लेकिन वे फरार है। उनकी तलाश में छापामारी कर रही है, लेकिन उनका पता नहीं चल रहा। दूसरी ओर अग्रिम जमानत के लिए डॉ. आदिले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। एडिशनल जज पूजा जायसवाल की कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी।
महिला थाना पुलिस लगातार डॉ. आदिले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बुधवार को उनके अशोका रत्न स्थित घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वहां ताला लगा मिला। महिला थाना प्रभारी मंजुलता राठौर ने बताया कि डॉ. आदिले का फोन भी लगातार बंद आ रहा है। अब पुलिस कॉल डिटेल निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
दरअसल, कांकेर निवासी एक युवती रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है। युवती का आरोप है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी। तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ. आदिले से उसका परिचय हुआ। युवती का आरोप है कि 2018 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉ. आदिले अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया।