दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर हुआ कोरोना टेस्ट, कल निगेटिव आई थी रिपोर्ट

नई दिल्ली
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बुधवार को एक बार फिर से कोरोना वायरस टेस्ट किया गया है। कल उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सत्येंद्र जैन राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बुधवार को दोबारा से कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं। मंगलवार को हुए टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के वक्त डॉक्टरों ने लक्षणों के आधार पर जैन के कोरोना वायरस संक्रमित होने की आशंका जताई थी। सत्येंद्र जैन को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी और कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद सोमवार रात को पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को ऑक्सीजन पर रखा गया था। हालांकि, अब सत्येंद्र जैन की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया था कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब दिल्ली में शुरू होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट, 15 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट
इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि अपनी सेहत का ख्यान किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।
दिल्ली में कोरोना के मामले 44,000 के पार
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1,859 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,000 के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही राजधानी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1,837 हो गई। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 1859 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार, महामारी से दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1837 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,688 हो गई है।