नेचुरल तरीके से होंठों की समस्या को करें खत्म

चमकदार, मुलायम और गुलाबी होंठ किसे पसंद नहीं होते। नर्म और गुलाबी होंठ खूबसूरती निखारते हैं, लेकिन कई बार होंठ बेजान, सूखे और फटे-फटे हो जाते हैं। कई लोगों में होंठ का फटना एक बीमारी की तरह हो जाता है। बार-बार लिपबाम लगाकर भी यदि आपके होंठ नर्म और मुलायम नहीं होते तो आपको अपने खान-पान के साथ कुछ खास बातों का ध्यान देना भी जरूरी होगा। होंठ की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा की तुलना में बहुत पतली और नाजुक होती हैं। होंठ यूवी रेज, धूम्रपान, विटामिन्स की कमी, एलर्जी, डिहाइड्रेशन या ठंडी हवाओं ये आसानी से प्रभावित होते है। क्योंकि होंठों में तेल ग्रंथियां नहीं होती इसलिए ये अपने आप नमी को बनाए नहीं रख पाते, लेकिन कुछ नेचुरल तरीके ऐसे हैं जो आपकी इस समस्या को आसानी से खत्म कर सकते हैं।
नारियल का तेल होंठो पर मलें। इससे नमी भी रहेगी और होंठ का रंग भी गुलाबी होगा। इसमें हेल्दी फैटी एसिड होते हैं, जो होंठों को नर्म बनाते हैं। होठों पर नमी बनाए रखने के लिए अपनी नाभी में तेल लगाएं।
शहद एक प्राकृतिक मॉस्चराइज़र है और ये सूखे और फटे होंठों पर बहुत काम करता है। साथ ही ये इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इसलिए इसे आप ग्लिसरीन या वैसलीन के साथ मिलाकर लगा सकते हैं।
गुलाब की पंखुड़ियां और दूध मिलाकर अपने होंठों पर मलें। गुलाब की पंखुड़ियों में विटामिन ई होता है और कच्चा दूध में लैक्टिक एसिड होता है। दोनों मिल कर होंठों को हाइड्रेट करते हैं और इससे होंठ फटने बंद हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल में हीलिंग कैपेसिटी होती है, जो सूखे होंठों पर दवा की तरह काम करती है। ये डेड स्किन को हटाने के साथ होंठ को नर्म और चमकदार बनाता है। रात में इसे लगाकर सो जाएं और अगले दिन आप एक्सफोलिएट (स्क्रब) कर होंठ पर लिपबाम लगा लें।
नींबू का रस नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी होता है। इससे अगर आप ग्लिसरीन और शहद के साथ मिलाकर होंठों पर लगाएंगे तो इसके दो फायदे होंगे। एक तो होंठ फटने बंद होंगे और दूसरे इससे होंठों को नेचुरल गुलाबी रंग भी मिलेगा।
महीन चीनी लें और उसमें शहद व कॉफी मिक्स कर लें। इसे अपने होंठों पर हल्के हाथों से दो मिनट तक मलें। याद रखें यदि होंठ ज्यादा फट गए हों तो आप इसे बहुत ही हल्के हाथों से बहुत कम समय के लिए करें। जैसे-जैसे होंठ ठीक होते जाएंगे आप एक्सफोलिएट का टाइम बढ़ा दें। एक्सफोलिएट से होंठों पर जमा डेड स्किन हट जाएगी और नई स्किन आएगी। एक्सफोलिएट करने के बाद कोई लिप बाम जरूर लगा लें। रात को सोते समय यह काम जरूर करें।
1 चम्मच बी-वैक्स को 1 एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच वैसलीन के साथ डबल बॉयलर में गर्म कर पिघला लें। अब इसमें गुलाब की पत्तियों को पीसकर मिला दें। पिघले हुए मिश्रण को आप किसी डिब्बे में डालकर फ्रिज में जमने के लिए रख दें। लीजिए, पांच मिनट में आपका ये लिपबाम तैयार हो गया। ये नेचुरल लिपबाम आपके होंठों पर इतने नर्म और मुलायम बना देगा कि आपको यकीन ही नहीं होगा। होंठ को चाटने की आदत उसे और सूखा बनाती है और सूखे होंठों को यदि आप लंबे समय तक नजरअंदाज करते हैं तो होंठ फटने की समस्या आ जाती है। इसलिए अपने होंठों का ख्याल रखें। क्योंकि फटे होंठ आपकी मुस्कान छीन लेते हैं।