
पटना
बिहार की राजधानी पटना के बेउर जेल में बुधवार सुबह डीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी की सूचना मिलते ही जेल में हड़कंप मच गया। डीएम चंद्रशेखर सिंह की अगुवाई में करीब चार घंटे तक जेल की सघन तलाशी ली गई। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दो मोबाइन फोन बरामद किया गया है।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व विधायक विजय कृष्ण के पास से एक सिम कार्ड और लाल डायरी मिली है। इस डायरी में दर्जनों लोगों के नंबर हैं। इसके अलावा पांच बैंक अकाउंट की डिटेल जानकारी भी मिली है। इस मामले को लेकर पूर्व विधायक विजय कृष्ण के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है।
सीवान जिला जेल में बुधवार सुबह डीएम अमित कुमार पांडेय व एसपी अभिनव कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। सुबह 5 बजे से 6:30 तक चली इस छापेमारी अभियान में काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी भी शामिल रहे। जेल परिसर स्थित प्रत्येक वार्ड की सघन तलाशी ली गई। खासकर शौचालय व भोजनालय की भी तलाशी ली गई। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान दो चाकू, दो बेल्ट, दो हुक व खैनी, एक इयरफोन व एक मोबाइल का चार्जिंग पिन लावारिस हालत में मिलने की बात बताई जा रही है। जेल प्रशासन की तरफ से स्थानीय थाने में मिले आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर लिखित शिकायत की गयी है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने भी इसकी पुष्टि की।