
मुंबई। सलमान खान के साथ 1995 में आई फिल्म 'वीरगति' में काम कर चुकीं अभिनेत्री पूजा डडवाल ने उनसे आर्थिक मदद मांगी है क्योंकि वह बीमार हैं और उनमें कोरोनावायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं। पूजा ने कहा, "मैंने इससे पहले भी सलमान से मदद मांगी और वह मेरी मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने छह से आठ महीने तक मेरी इलाज में मदद की और बाद में गोवा में मेरे रहने की बंदोबस्त किया। आज, मैं एक बार फिर से मुसीबत में हूं और मदद मांग रही हूं।"
इन दिनों पति के साथ गोवा में रह रहीं पूजा ने यह भी बताया कि वह कोरोना जांच करवाने से डर रही हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। पहले उन्हें सर्दी और बुखार हुआ। उन्हें पूरा दिन बुखार रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह मौसम की वजह से हैं।
पूजा ने कहा कि वह डरी हुई भी है लेकिन कोरोना जांच कराने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि उनके घर के पास पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं और उन्हें कुछ खाने पर स्वाद भी नहीं आ रहा है। वह सादी खिचड़ी खा रही हैं।