बिना सुरक्षा किट के कोरोना वार्ड में घूमने गई नर्सों की वहीं लगी ड्यूटी

जगदलपुर
अस्पताल प्रबंधन ने बिना सुरक्षा किट के कोविड-19 वार्ड में घूमने पर नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया । वहीं इंचार्ज नर्स को सामान्य स्टाफ नर्स की तरह काम करने का आदेश दिया । इसके साथ ही उक्त तीनों नर्सों की ड्यूटी कोविड -19 वार्ड में ड्यूटी लगाई गई है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों कुछ स्टाफ नर्स अपने वार्ड को छोड़कर कोरोना मरीजों को देखने बिना किसी प्रोटेक्शन किट पहने मेकॉज में बने कोविड-19 वार्ड में पहुंच गई। वहां ड्यूटी कर रही नर्सों से मिलने बाद वह सभी वापस अपने वार्ड आ गईं। जिसकी जानकारी प्रबंधन को मिलने पर उसने सभी नर्सों को फटकार लगाई गई। उन नर्सों को सजा के तौर पर कोविड-19 वार्ड में ड्यूटी पर तैनात करने का आदेश दिया है। साथ ही एक इंचार्ज को सामान्य स्टाफ के तौर पर काम करने की सजा दी गई है। इस मामले पर कोविड प्रभारी डॉ. नवीन दुल्हानी ने बताया कि 3 स्टाफ नर्सों के साथ एक इंचार्ज नर्स को नियमों के उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं इंचार्ज नर्स को सामान्य स्टाफ नर्स की तरह काम करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही उक्त तीनों नर्सों की ड्यूटी कोविड -19 वार्ड में ड्यूटी लगा दी गई है।