
पटना
क्या राबड़ी की बहू उनके बेटे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर रही हैं? क्या ऐश्वर्या सियासी जंग में तेजप्रताप को टक्कर देंगी? ऐसे कई सवाल हैं जो लगातार बिहार के राजनीतिक हलकों में घूम रहे हैं। कयास का दौर भी जारी है, हर कोई इस समीकरण को अपने-अपने चश्मे से देख और बता रहा है। लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बड़ा ऐलान कर दिया है।
ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा- चंद्रिका राय
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय ने बातचीत में साफ कहा है कि वो तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं। चंद्रिका राय बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ऐश्वर्या अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और ऐसी परिस्थिति में वो उसका सपोर्ट करेंगे। चंद्रिका राय के मुताबिक 'मैं ऐश्वर्या को चुनाव लड़ने से नहीं रोकूंगा चाहें वो जिस सीट पर भी खड़े होने का निर्णय करे।'
'ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया को अपनी योजनाएं बताएंगी'
चंद्रिका राय के मुताबिक ऐश्वर्या जल्द ही मीडिया में आकर अपने प्लान के बारे में बताएंगी। जाहिर है कि ये बयान देकर चंद्रिका राय ने एक तरह से स्पष्ट कर दिया है कि ऐश्वर्या चुनाव लड़ेंगी। क्योंकि सियासत प्लान यानि योजना तभी बनती है जब चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी हो। यानि इस चुनाव में लोगों को ऐश्वर्या और तेजप्रताप की सियासी जंग भी देखने को मिल सकती है, सीट चाहे जो भी हो या जहां भी हो।