बीई में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 10 से 19 तक

रायपुर
तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने बीई में प्रवेश के लिए आॅनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10 से 19 सितंबर तक पहले चरण की और 1 से 8 अक्टूबर तक दूसरे चरण के लिए काउंसिलिंग होगी। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार डीटीई की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन में संपर्क कर सकते हैं। इसके तहत इस बार इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचों की 12012 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा।
पहले चरण में छात्रों को एक या एक से अधिक कॉलेजों का विकल्प मिलेगा, लेकिन दूसरे चरण में सिर्फ एक कॉलेज का विकल्प मिलेगा। सेकंड काउंसिलिंग के लिए सेंट्रल आॅनलाइन काउंसिलिंग के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे। संस्थावार आॅनलाइन काउंसिलिंग के लिए बाद में निर्देश जारी किए जाएंगे। काउंसिलिंग के माध्यम से शासकीय और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 12वीं की परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके तहत तीन मुख्य विषयों भौतिकी, गणित तथा रसायन, जैवप्रौद्योगिकी, बायोलॉजी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, कंप्यूटर साइंस में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। इसके आधार कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा।
काउंसिलिंग का कार्यक्रम
पहला चरण – पंजीयन और विकल्प फार्म भरना : 10 सितंबर सुबह 10 बजे से 19 सितंबर शाम 5 बजे तक, सीटों का आवंटन : 23 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक। कॉलेजों में प्रवेश : 23 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे से 29 सितंबर को शाम 5 बजे तक। रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड : 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे।
द्वितीय चरण – पंजीयन और विकल्प फार्म भरना : 1 अक्टूबर सुबह 10 बजे से 8 अक्टूबर शाम 5 बजे तक, सीटों का आवंटन : 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक। कॉलेजों में प्रवेश : 13 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे से 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक। रिक्त सीटों की जानकारी अपलोड : 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे।
काउंसिलिंग के दौरान प्रवेश के लिए रविवार और छुट्टी के दिनों में भी संस्थाएं खुली रहेंगी। प्रवेश नियम के लिए संचालनालय की वेबसाइट सीजीडीटीईरायपुर डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन देख सकते हैं। गलत जानकारी पर आवेदन निरस्त हो सकता है। काउंसिलिंग के संबंध में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम तकनीकी शिक्षा संचालनालय, कक्ष क्रमांक-29, ब्लॉक-3, चतुर्थ तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में मौजूद होकर या टेलीफोन 0771-2438666 पर कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।