बोर्ड परीक्षा परिणाम के बाद 22 हजार छात्रों ने दिया पुनर्मूल्यांकन-पुनर्गणना के लिए आवेदन

रायपुर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परिणाम जारी होने के बाद 22,500 विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन जमा किया है. इसका परिणाम डेढ़ से दो महीने बाद आएगा.
बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन जमा करने की गुरुवार को अंतिम तिथि थी. इस बार दसवीं और बारहवीं के 22,500 विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन और पुन: गणना के लिए आवेदन दिया है, जबकि पिछले सत्र में 19,000 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था.
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव वी के गोयल ने बताया कि परिणाम जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गई थी. समय समाप्त होने के साथ पोर्टल को बंद कर दिया गया है.
आवेदन की संख्या के अनुसार, दसवी में 15,498 कॉपी और बारहवीं में 35,095 कॉपी की जांच की जाएगी. मंडल ने पुनर्मूल्याकन के लिए 500 रुपए, गणना के लिए 100 रुपए और उत्तर पुस्तिका कॉपी के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित किया हुआ है.