
कराची
पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए उनके पास मजबूत टीम होगी.
उन्होंने यह भी साफ किया कि वर्ल्ड कप की रणनीति में टीम प्रबंधन ने वहाब रियाज, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों की भूमिकाएं सोच रखी हैं.
मिस्बाह ने लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आजम को मजबूत बनाना चाहते हैं और यह गलत धारणा है कि टीम प्रबंधन उन पर दबाव बना रहा है.
उन्होंने कहा,‘बाबर मजबूत हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं. हम उन्हें और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए युवाओं को तैयार करने के मकसद से उनके पास काफी समय है.
उन्होंने कहा,‘टी20 क्रिकेट में हमारी तैयारियां सही दिशा में जा रही हैं हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमारे पास युवा गेंदबाज हैं और हमने सही खिलाड़ियों पर निवेश किया है.’