
पटना
बिहार के मुजफ्फरपुर में व्यवसायी के घर डकैती के दौरान किशोरी बेटी को अगवा कर लिया गया है। अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिला है। इस संबंध में बिहार राज्य महिला आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को पत्र लिखकर घटना पर कार्रवाई की अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है।
एसएसपी को लिखे पत्र में आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने कहा है कि मुजफ्फरपुर के दीघरा गांव में किराना व्यवसायी शंभुनाथ पांडे के घर पांच डकैतों ने घर में घुसकर सामान लूट लिया और किशोरी को भी अगवा कर लिया। घटना को 48 घंटे हो चुके हैं। अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
अपहृत छात्रा की बरामदगी के लिए पूर्व मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र
पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह ने मुजफ्फरपुर के दिघरा गांव में हुई डकैती व नाबालिग छात्रा के अपहरण पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है। सीएम को लिखे पत्र में कहा कि 3 सितंबर को मुजफ्फरपुर के दिघरा रामपुर शाह गांव में बंदूकधारियों ने घर में घुसकर डकैती की और नाबालिग का अपहरण कर लिया। इस घटना से जिले के लोग आक्रोशित और आंदोलित हैं। छात्रा के बरामद नहीं होने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छात्रा की बरामदगी के लिए पूर्व मंत्री ने डीजीपी से भी बातचीत की।