
नई दिल्ली
सीबीआई बारीकी से सुशांत सिंह राजूपत केस की जांच में जुटी हुई है। इस मामले हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पहली बार खुलकर सामने आई और यूरोप ट्रिप को लेकर कई खुलासे किए हैं। आज तक के साथ इंटव्यू के दौरान रिया ने बताया, ''जब हम यूरोप ट्रिप जा रहे थे, तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से डर लगता है। वह मोडाफिनिल नाम की एक दवाई खाता था। फ्लाइट से पहले उसने वह दवाई ली। वह वक्त उस दवाई को अपने रखता था। इसके बाद हम पेरिस में पहुंचे। वहां सुशांत तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकला, लेकिन स्विट्जरलैंड पहुंचने के बाद वह काफी खुश नजर आए।''