रेल मंडल ने 06 महीने के छोटे बच्चे के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया

रायपुर
रायपुर रेल मंडल में आंशिक रूप से यात्री ट्रेन सुविधाओं का परिचालन हो रहा है साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चल रही है । इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन सामग्री, पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है । समय-समय पर यात्रियों की सहायतार्थ अनुरोध पर चिकित्सा सुविधाएं आवश्यक वस्तुएं रायपुर रेल मंडल ने अपने स्टेशनों पर श्रमिक ट्रेनों में उपलब्ध करवाई है।
इसी कड़ी में दिनांक 21 जून 2020 को गाड़ी संख्या 09143 बांद्रा टर्मिनल – हावड़ा श्रमिक स्पेशल में कोच संख्या 56620 में सीट क्रमांक 72 पर यात्रा कर रहे यात्री उमेश जी द्वारा अपने 06 महीने के छोटे बच्चे के लिए गरम पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिसकी सूचना मिलते ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर उक्त यात्री के बच्चे के लिए वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्म पानी उपलब्ध करवाया । श्रमिक ट्रेन के यात्री ने रेल प्रशासन के मानवीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया ।