
लखीसराय
लखीसराय में शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इस घटना में एएसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस बीच ग्रामीण और पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की थी बात सामने आ रही है। घटना मंगलवार की रात की है। हालांकि पुलिस ने ग्रामीण की ओर से एक राउंड फायरिंग होने की पुष्टि की है। पुन: बुधवार की तड़के पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को इस मामले में धर दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में महुआ शराब के निर्माण और बिक्री होने की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची थी। पुलिस ने चार लीटर महुआ शराब के साथ एक कारोबारी कारू मांझी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कर लौटने के क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पथराव में एएसआई बिंदेश्वर पासवान और चालक जख्मी हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुन: बुधवार की अल सुबह करीब तीन बजे विभिन्न थानों की पुलिस ने दोबारा गांव में छापेमारी कर सुखदेव मांझी के बेटे श्याम मांझी और तनिक मांझी, श्याम मांझी के पुत्र सूरज मांझी, स्व भानू मांझी के पुत्र भोला मांझी, स्व मूंसी मांझी के बेटे विदेशी मांझी को गिरफ्तार किया है। वहीं कारू मांझी पुलिस पकड़ से अब भी बाहर है।