सेंसेक्स 35 हजार अंक के पार हुआ बंद,इंफोसिस में 7 प्रतिशत की तेजी

मुंबई
बीते दो कारोबारी दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई. इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी के दम पर सेंसेक्स शुक्रवार को 329 अंक से अधिक मजबूत हो गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.17 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,171.27 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 94.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़ कर 10,383 अंक पर पहुंच गया. हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि ये बढ़त अस्थायी है और एक बार फिर शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल सकता है और आने वाले दिनों में फिर गिरावट आ सकती है.
इन्फोसिस में 7 प्रतिशत की तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी रही. इसके बाद टीसीएस, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक का स्थान रहा. दूसरी ओर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और सन फार्मा के शेयर गिरावट में रहे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की रेटिंग में सुधार
इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की तेजी रही. दरअसल, फिच रेटिंग्स ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की रेटिंग को 'बीबीबी' से बढ़ा कर 'बीबीबी प्लस' कर दिया है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार कंपनी जियो में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी बिक्री और राइट इश्यू से 53,124 करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी के वित्तीय प्रोफ़ाइल में सुधार हुआ है.