16वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

नई दिल्ली
लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 33 पैसे बढ़कर 79.56 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल के मूल्य में 58 पैसे की वृद्धि के साथ यह रिकॉर्ड 78.78.85 रुपये प्रति लीटर बिका। इसके साथ ही, पेट्रोल की कीमत दिल्ली में सोमवार को करीब 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि डीजल का मूल्य नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल की तुलना में डीजल के दाम तेजी से बढ़ने से दोनों के मूल्य का अंतर घटकर महज 71 पैसे रह गया है।
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.30 रुपये यानी 11.65% और डीजल 9.46 रुपये यानी 13.63% महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में 32-32 पैसे बढ़कर क्रमश: 81.27 रुपये और 86.36 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में पेट्रोल 29 पैसे बढ़कर 82.87 रुपये प्रति लीटर पर रहा। डीजल कोलकाता में 53 पैसे महंगा होकर 74.14 रुपये, मुंबई में 55 पैसे महंगा होकर 77.24 रुपये और चेन्नई में 50 पैसे की वृद्धि के साथ 76.30 रुपये प्रति लीटर बिका।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 22 जून 2020 को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) ,चेन्नई (Chennai) व अल्य प्रमुख शहरों में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..