
न्यूयॉर्क
पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स ने सोमवार को ग्रीस की मारिया सकारी के साथ हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में 6-3, 6-7 (6), 6-3 से जीत हासिल करने के बाद अमेरिकी ओपन 2020 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सेरेना 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 8 में पहुंची हैं. अब उनका सामना बुल्गारिया की टी. पिरोनकोवा से होगा.
23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना दूसरे सेट में टाइब्रेक में खींचे मुकाबले में हार गईं लेकिन निर्णायक सेट में उन्होंने जोरदार वापसी की और अपने शानदार सर्व की बदौलत ग्रीस की खिलाड़ी को उलटफेर करने का मौका नहीं दिया. हालांकि तीसरे सेट के शुरुआत में भी सेरेना 2-0 से पीछे हो गई थीं.
हालांकि ग्रीस की खिलाड़ी सकारी ने तीसरे सेट में भी अपनी लय बनाए रखी और ब्रेक के साथ निर्णायक शुरुआत की, लेकिन 38 साल की अमेरिकी खिलाड़ी ने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया और शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की.
सकारी के फोरहैंड के मिसफायर होने के बाद सेरेना 2-2 के बराबरी पर आ गईं. और फिर 6-3 के साथ छह बार की चैम्पियन ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अपनी 100वीं जीत दर्ज करा ली. सेरेना ने यह मुकाबला 2 घंटे 28 मिनट में जीता.
दो हफ्ते पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सकारी से हारने वाली सेरेना विलियम्स ने कहा, 'मैं सिर्फ लड़ रही थी. वह इतना अच्छा कर रही थी. वह बेहद आक्रामक हो रही थी.' उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मुझे वही काम करने की जरूरत है.
3 सेट तक खींचे मुकाबले में जीत हासिल करने वाली सेरेना विलियम्स की 53वीं बार ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं. अब तक वह 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं और 24वें खिताब से 3 जीत दूर हैं.